भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड के रुप में मैंने अपनी जिम्बेबारी को बखूबी निभाया है मुझे जो जिम्मेदारी केन्द्रीय आलाकमान ने सौंपी थी मैंने उस पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश की है.. जिसके लिए में अपने साथियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और उत्तराखंड से सभी लोगो का तह दिल से धन्यवाद करता हु|
नगर निगम चुनाव (2013)
शंखनाद रैली (2013)
लोक सभा चुनाव (2014)
वोटिंग प्रतिशत के मामले में उत्तराखंड का दूसरा नंबर रहा पुरे भारत में...