भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष तीरथ ¨सह रावत ने कहा कि केंद्र पर बजट न देने का आरोप लगाने वाली प्रदेश सरकार के मुखिया विकास कार्यों के नाम पर हेलीकॉप्टर में सवार हो मेलों में घूम रहे हैं। जगह-जगह जनता को घोषणाओं का झुनझुना थमा रहे हैं, जबकि आज तक उनकी मात्र पांच फीसद घोषणाओं पर ही कार्य हुआ है।
रविवार शाम लोनिवि विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में रावत ने कहा कि प्रदेश में युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। पहाड़ों से पलायन जोरों पर है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। प्रदेश के मुखिया घोषणाएं करते जा रहे हैं। इन घोषणाओं को धरातल पर लाने की जहमत नहीं उठाई जा रही। केंद्र की ओर के सरकार ने राज्य वित्त में प्रदेश को 600 करोड़ रुपये अवमुक्त हो चुका है, बावजूद इसके प्रदेश सरकार केंद्र पर बजट अवमुक्त न करने का आरोप लगा रही है। कहा कि केंद्र उत्तराखंड राज्य के विकास के प्रति गंभीर है व जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंच कुंभ कार्यों का जाएगा लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के चयन संबंधी सवाल के जवाब में श्री रावत ने गोलमोल जवाब दिया।
वार्ता में जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौहान, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष अमित भारद्वाज सहित कई अन्य मौजूद रहे।