विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के ग्राम पातल में भाजपा महिला मोर्चा का महिला शक्ति सम्मान समारोह मंगलवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर मौजूद विधायक तीरथ सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कहा कि मातृ व युवा शक्ति का राष्ट्र व राज्य के विकास की दिशा में बड़ा योगदान होता है, इसलिए इस बार दोनों शक्तियों को विशेष रूप से अपने कर्तव्यों व दायित्वों को समझना होगा।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने को कहा। इस मौके पर मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी कमला रावत व जिला अध्यक्ष सुमनलता ध्यानी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में लोगों के झूठे प्रलोभन में न आएं।
इस मौके पर मोर्चे की सह प्रभारी शशि जुयाल, मंडल अध्यक्ष रंजना बडोला, मीनाक्षी बंदूणी, शकुंतला देवी, सुभद्रा देवी, जिला महामंत्री इंदू जुयाल, चंद्रकला आर्य, रामेश्वरी जोशी, कुसुम खंतवाल, देवेंद्र भट्ट, नीरज पांथरी व द्वारिका सती आदि मौजूद थे।